Jabalpur News : पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जबलपुर, भोपाल और कोटा में इन दिनों कर्मचारियों ने ओपीएस लागू कराने के लिए राय ली जा रही है।
Publish Date: Thu, 23 Nov 2023 11:19 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Nov 2023 11:19 AM (IST)

HighLights
- 90 प्रतिशत कर्मचारी हड़ताल के पक्ष में समर्थन दिया है।
- पमरे जोन के तीनों मंडल में एक साथ चली प्रक्रिया।
- रेल मंडल में भी बैलेट वोट के माध्यम से मतदान किया।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । रेलवे के कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्क्रीम को लागू करने के लिए एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जबलपुर, भोपाल और कोटा में इन दिनों कर्मचारियों ने ओपीएस लागू कराने के लिए राय ली जा रही है। इसके लिए बेलेट मत कराए जा रहे हैं। दरअसल कर्मचारी एनपीएस और ओपीएस के फेल में उलझ गए हैं। ओपीएस को लागू करने की मांग को लेकर रेलवे में हड़ताल को लेकर बुधवार को स्ट्राइक बैलेट कराया गया।
रेल मंडल में भी बैलेट वोट के माध्यम से मतदान किया
जबलपुर रेल मंडल में डीटीसी कार्यालय, डीआरएम कार्यालय, जीएम कार्यालय, रेलवे हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन ,ऑपरेटिंग विभाग, इंजीनियरिंग सेक्शन आदि विभागों में स्ट्राइक बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। पमरे जोन में वेस्ट सेंटर रेलवे एम्पलाइज यूनियन के द्वारा यह कार्रवाई की गई। जबलपुर रेल मंडल के साथ-साथ भोपाल एवं कोटा रेल मंडल में भी बैलेट वोट के माध्यम से मतदान किया गया।
90 प्रतिशत कर्मचारी हड़ताल के पक्ष में समर्थन दिया है
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन के मंडल सचिव रमेश मिश्रा ने कहा कि 90 प्रतिशत कर्मचारी हड़ताल के पक्ष में समर्थन दिया है। बैलेट मतपत्र अलग से छपावाए गए थे। मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा कि जोन में यह प्रक्रिया की गई है, कल मतों की गण्ना की जाएगी। जबलपुर रेल मंडल में में 20 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। मंडल में दमोह, कटनी, नरसिंहपुर, सिहोरा, डूडी, सागर आदि स्टेशनों में भी बैलेट बॉक्स रखववाए गए थे। मंडल अधिकांश कर्मचारियों ने स्ट्राइक पर जाने की अपनी सहमति दी है। हड़ताल को लेकर अभी तिथि तय नहीं की गई है। वहीं डल्ब्यूसीआरइयू के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि 80 फीसदी कर्मचारी हड़ताल पर जाने सहमति दी है। अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए यूनियन के पदाधिकारी भी सक्रिय रहे।